
Share0 Bookmarks 95 Reads0 Likes
वैसे दो बच्चे हैं उसके,
पर दोनों परदेस में हैं.
शायद भूल गए हैं मां को,
पर मां कहां भूलती है?
भले ही उसे कांटें मिले हों
पर वो फूल बेचती है,
ताकि भर सके हर रोज
उस राह पर रखे दियों में तेल,
जिस राह से उसे आज भी उम्मीद है
बच्चों के घर लौट आने की..!
कल सुना था मैंने,
कह रही थी
उसका छोटा बच्चा
अंधेरे से जरा डरता है...
- नितिन कुमार हरित #nitinkrharit
#शब्दोंकाघर #lifelessons #mother
Pic credit : Pinterest
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments