
नये ज़माने में अब भाई, नया फसाना होने दो,
गर नेता कोई सच बोले, तो जुर्माना होने दो।
मक्कारो के सुनो हौंसले, मिलकर और बुलंद करो,
जो भी बात करे मिलजुल कर, सबको साला बंद करो।
मरती पब्लिक, तो मर जाए, खेल सुहाना होने दो।
नये ज़माने में अब भाई, नया फसाना होने दो।।
प्राकृतिक सब गया भाड़ में, खूब कैमिकल जाने दो,
लौकी, तोरी, बैगन, खीरा, ट्रिपल साइज़ में आने दो।
दूध वूध अब नहीं चाहिए, जाम पुराना होने दो।
नये ज़माने में अब भाई, नया फसाना होने दो।।
पेड़ वेड़ सब काटों यारों, बिल्डिग विल्डिग आने दो,
फुटपाथों पे चढ़ती गाड़ी, चढ़ती तो चढ़ जाने दो।
म्यूजिक हमको लाउड चाहिए, गाना वाना होने दो।
नये ज़माने में अब भाई, नया फसाना होने दो।।
पूजा पाठ किसे करनी है, डिस्को डांस करेंगे हम,
जहां हमारा मन बोलेगा, अब रोमांस करेंगे हम।
सुनो, अंधेरों में भी अपना, आना जाना होने दो।
नये ज़माने में अब भाई, नया फसाना होने दो।।
- नितिन कुमार हरित
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments