
Share0 Bookmarks 95 Reads1 Likes
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये ।
तुम लक्ष्मी हो धनतेरस की ,
मै सालों से पड़ा कबाड़ प्रिये।
तुम दीवाली की रौनक हो,
मै अमावस्या की रात प्रिये।
तुम छठ पूजा का अर्पण हो,
मै धक्के खाता आदम हूं ।
तुम गांव की हो स्वच्छ हवा,
मै शहरों का स्माग प्रिये ।
तुम सुंदर टेस्ला की गाड़ी,
मै मिट्टी ढोता खच्चर हूं।
तुम एप्पल का मोबाइल हो ,
मैं टू जी वाला सिग्नल हूं।
अगर कहीं मै मिल जाऊं ,
मुंह फेर ना लेना तुम प्रिये ।
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments