चक्रव्यूह's image
2 min read

चक्रव्यूह

NISHANT KUMARNISHANT KUMAR June 16, 2020
Share0 Bookmarks 317 Reads1 Likes

चक्रव्यूह


है काल चक्र जो चल रहा मनुज पर

बन बीत रहा विषम प्रहर मनुज पर

जिस चक्र के व्यूह में फंसा मनुज है

उस व्यूह का कोई तोड़ नहीं है ।


अर्जुन है गांडीव नहीं है

सारथी है पर कृष्ण नहीं है

अनंत देवव्रत पर भीष्म नहीं है

असत्य से बढ़कर सत्य नहीं है

उस व्यूह का कोई तोड़ नहीं है ।


कर्म क्षेत्र अब समर क्षेत्र है

चहुँ ओर अब रण क्षेत्र है

शकुनि रूप लिए विदुर का

अब बन बैठा नीतिज्ञ है

इस व्यूह का कोई तोड़ नहीं है।


सैकड़ों द्रौपदी चीख रही है

उनपर जो कुछ बीत रही है

दृष्टिवान धृतराष्ट्र की आँखें

मंत्रमुग्ध हो देख रही है

नैन में अश्रु लिए द्रौपदी

भीड़ में केशव ढूंढ रही है

न जाने क्यों केशव ने भी

अपनी आँखें मूंद रखी है ।


इस चक्र के व्यूह में फंसी वो अवला

इस सत्य के घूँट को घूँट रही है

न जाने क्यों केशव ने भी

अपनी आँखें मूंद रखी है

इस चक्र के व्यूह में फंसी वो अवला

अब टूट चुकी अब टूट चुकी है ।


रचनाकार:- निशांत कुमार

ग्राम हेमराजपुर पोस्ट कामदेवपुर

थाना अमरपुर जिला बांका (बिहार )

Twitter account:-@nishant_kmp







No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts