
Share0 Bookmarks 197 Reads0 Likes
एक दिन, और मै ठीक हूं !
एक दिन का है अमन,
एक दिन फिर जंग है !
एक दिन मै हूं सफेद,
एक दिन फिर नया रंग है !!
एक दिन रिआयत है,
एक दिन हुकूमत है,
एक दिन की है इनायत,
एक दिन फिर शिकायत है !!
एक दिन का है मामला,
एक दिन की है सुनवाई,
एक दिन हुए कुछ साल,
एक दिन फिर खडे सवाल !!
एक दिन पिघला कुछ मोम,
एक दिन मनाया मौन,
एक दिन कहा मैने "बदला"
एक दिन कहा "कुछ ना बदला" !!
एक दिन कोसी तरतीब,
एक दिन मिली तरकीब !
एक दिन कहा "अगर मै होता..."
एक दिन कहा "मै तो नही..." !!
एक दिन कलम दिया है,
एक दिन फिर छिन भी लोगे !
एक दिन जो लुटाओगे तारे,
एक दिन वो गिन भी लोगे !!
एक दिन धुआँ सा उठा था,
रातभर किसीके सपने जले !
रिझाते रिझाते एक अलाव को, हमसे,
न जाने कितने जंगल जले !!
एक दिन रोशनी बिकी थी,
एक दिन वो चांद बिकेगा !
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments