हिंदूत्व के रक्षक-सनातन के दोषी's image
8 min read

हिंदूत्व के रक्षक-सनातन के दोषी

Neeraj sharmaNeeraj sharma January 2, 2022
Share0 Bookmarks 47070 Reads0 Likes
हिंदूत्व के रक्षक-सनातन के दोषी
               (नीरज शर्मा-9211017509)
        
         भारत देश को समस्त विश्व हमेशा से ही विश्वगुरू की संज्ञा से संबोधित करता रहा है।उसका मुख्य कारण यह रहा कि भारत वर्ष में जन्मे अनेकानेक महापुरुषों ने अपने विचारों एवंम कर्मों से विश्व को नई दशा-दिशा दिखाई। भारत वर्ष से ही दसों दिशाओं में धर्म और‌‌ कर्म की महिमा फैली है। हमारे भारत देश में हमेशा से भिन्न-भिन्न त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास से मनाऐ जाते रहे है।शासन चाहे किसी का भी रहा हो परन्तु त्यौहारों की रौनक में कभी कमी नही आई और ना ही लोगो में त्यौहार मनाने का उत्साह कभी कम हुआ। परन्तु यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि हम लोग उन त्यौहारों को मनाने के पीछे के मुख्य उद्देश्य को सभी लगभग भूल से ही चुके हैं। आज-कल जो माह चल रहे हैं उन्हें हम लोग त्यौहारों के दिन कहते या माह कहते।इसका मुख्य कारण भारत में मनाऐ जाने वाले मुख्य त्यौहार इन्हीं दिनों में आते। पितृपक्ष या श्राद्धों के दिन पूर्ण होते ही नवरात्रों कि शुरुआत हो जाती है और साथ ही सजने लगते हैं दुर्गा पूजा के पण्डाल एवंम रामलीला के मंच।अगर हम पूरे भारत को उत्तर एवंम दक्षिण दो हिस्सों में असल चौड़ाई देकर आधा-आधा बांट दे तो उत्तर के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों में रामलीला मंचन का बोलबाला रहता है और दक्षिण में दुर्गा पूजा पण्डालों की धूम रहती है।एक ही शहर में अनेकों जगहों पर अलग-अलग छोटी एवं बड़ी कमेटियां इन का आयोजन उस इलाके के लोगों और व्यापारियों की स्वयंइच्छा से दिये गऐ धन एवंम सहयोग से पूर्ण करतीं हैं। दुर्गा पूजा और राम लिलाओं के अयोजन का मूल उद्देश्य भगवान राम और माता दुर्गा का जीवन चितरन, शिक्षाएं आदि जन- जन तक नाटकीय रुपांतरणो के माध्यम से पहुंचाना है । परन्तु अब इस तरह के आयोजन अपने उद्देश्यों से भटक के रसूखदार लोगो और नेताओं के शक्ति प्रदर्शन का मंच बनकर रह गऐ हैं।अब इस तरह के आयोजनों में नेताओं या और रसूखदार लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है और मुख्य अतिथि भी जल्दी जल्दी में आ कर,भाषण दे कर रफूचक्कर हो जाने के चक्कर में रहते हैैं। उनके हाव-भाव ही बता देते हैं कि ना तो उनके मन में किसी भी तरह की इस अयोजन के प्रति श्रद्धा है और ना ही उनकी शिक्षाओं एवंम आदर्शों को समझने की बुद्धि ही उनमें है। नेता जी के आते ही सब लोग मंचन की मर्यादा भूल कर नेता जी के स्वागत में जुट जाते हैं।जितना बड़ा आयोजन उतना बड़ा नेता मुख्य अतिथि और उतने ज्यादा कैमरे एवं पत्रकार।इन मंचन कमेटियों में मुख्यता तीन प्रकार के प्राणी पाये जाते हैं।पहली प्रकार के प्राणीयों की नजर हमेशा बाहर मंचन स्थल तक आती मुख्य सड़क पर ही रहती है। जैसे ही उन्हें नेता जी की गाड़ी आती दिखाई देती है। तुरंत भाग कर जाकर,वो गाड़ी के रुकते ही गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं।उनका मंचन में भाग लेने का उद्देश्य ही नेता जी की नज़रों में आना होता है।उनका मुख्य कार्य नेता जी के लिए रास्ता खाली करवाते हुए और लोगो के साथ धक्का  मुक्की करते हुए नेता जी को मंच तक ले कर जाना होता है और वहां खड़े लोगों को यह आभास करवाना होता है कि वो नेता जी के बहुत खास है। दूसरे किस्म के प्राणी इन आयोजनों में देखने को मिलते हैं जो हर बात नेता जी के कान में घुस कर बताएंगे।ऐसे प्राणी अपना मुंह नेता जी के इतनी पास ले जाते हैं कि एक बार तो नेता जी भी डर जाते हैं कि यह करना क्या चाह रहा है।वो नेता जी की बोली बातों को सुनते भी इसी तरह गोपनिय ढ़ग से हैं। नेता जी जब मंच पर जैसे ही भाषण देने के लिए पहुंचते हैं।अचानक से तीसरी किस्म के प्राणी एकाएक हरकत में आ जाते हैं।उनका काम होता है नेता जी के नाम की जय-जयकार करना, नारे लगाना और तालियां पिटवाना।आज इस दल के नेता आते हैं,कल उस दल के नेता आ रहे हैं।यही चलता रहता है बस।कभी मंच पर एक से दूसरे दृष्य के अंतराल में बालीवुड गानो पर रावण और रामचंद्र जी इकट्ठे नाचने लग जाऐंंगे गीत चल रहा होगा 'आ देखे जरा किस में कितना है दम' या लक्ष्मण-स्रूपनखा के स्वाद में गीत चल रहा है ,'मैं ऐसी चीज नही जो घबरा के पलट जाऊगा या दृष्यों के मध्यांतर में रावण अगंद के साथ खड़ा सैल्फी खींच के फेसबुक पर डाल रहा है या लक्ष्मण-भगवान परशुराम जी के संवादों में,'छोटा बच्चा जान के यूं ना आंख दिखाना रे' और भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है।असल में आज की जीवनशैली में इन लिलाओ के मंचन का कोई औचित्य ह

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts