
Share0 Bookmarks 30 Reads1 Likes
दिल तेरे दायरे से निकलता नहीं है क्यों
आलम इसे गमों का अब खलता नहीं है क्यों ।।
क्यों झील सा ये ठहर गया है यहाँ ! ख़ुदा
रस्तों पे ज़िंदगी के ये चलता नहीं है क्यों ।।
तन्हाई रास आने लगी क्यों इसे यहाँ
अब देख कर शबाब मचलता नहीं है क्यों ।।
राधा ने श्याम बिन ही गुज़ारी तमाम उम्र
आख़िर नसीब का लिखा टलता नहीं है क्यों ।।
बादल की बूंदों से ही बुझाएगा अपनी प्यास
चाहत ये चातक अपनी बदलता नहीं है क्यों ।।
नीलम बसंल
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments