
Share0 Bookmarks 8 Reads0 Likes
आबरू क्या है हुस्न की ताब के बग़ैर
क़ीमत क्या है हीरे मोती की आब के बग़ैर !
मुहब्बत होतीहै हर किसीको किसीसे
इश्क क्या है मग़र आशिक बेताब के बग़ैर !
सोना बहुत जरूरी है हयात में बशर
बे-सबब नींद क्या है किसी ख़्वाब के बग़ैर !
आनाजाना ही नहीं काफी मयकदे मे
हाथों में पैमाना भी क्या है शराब के बग़ैर !
डॉ.एन.आर. कस्वाँ #बशर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments