जल्दी क्या है's image
Poetry1 min read

जल्दी क्या है

Nand Kishore kashmiraNand Kishore kashmira March 30, 2023
Share0 Bookmarks 77 Reads0 Likes
कुछ देर रहने दो जुल्फें बिखरी हुई
सजने संवरने की जल्दी क्या है।

नजारे देख लो जी भर के इधर पहले
उस पार उतरने की जल्दी क्या है ।

बमुश्किल मिले हो इक अरसे के बाद
अभी से बिछड़ने की जल्दी क्या है।

मकाम कितने बाकी हैं अभी इश्क में
 कुछ कर गुजरने की जल्दी क्या है ।

माना कि तय है ये, मर जायेंगे इक रोज़
मगर जीते जी मरने की जल्दी क्या है ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts