शीर्षक:- जीवन-एक साहित्य विधा's image
Poetry4 min read

शीर्षक:- जीवन-एक साहित्य विधा

Mukesh jangidMukesh jangid February 21, 2023
Share0 Bookmarks 24 Reads1 Likes
मेरा जीवन साहित्य की एक विधा हैं
बिना अदब जीवन इस प्रकार हैं
जिस प्रकार किसी भूखे की क्षुधा हैं
जिस प्रकार कृष्ण बिन राधा हैं 

मेरा जीवन मुक्तक काव्य की तरह हैं
इसकी बहुत सारी वजह हैं
न मुक्तक में , न ही मेरे जीवन में ,प्रबंधन हैं
क्योंकि हमारे मूल में ही अप्रबंधकीयता हैं 

मेरा जीवन एक नाटक हैं, स्वाँग हैं
क्योंकि यह संसार नाट्यशाला हैं, रंगमंच हैं
मैं इसका किरदार, संवाद, कठपुतली हूँ
और मेरी जीवन-डोर परमपिता के हाथों में हैं

मेरा जीवन एक निबंध की भाँति हैं
इसमें और मेरे जीवन में अपार बोरीयत हैं
दोनों प्रेम, स्नेह, रस, रंग, खुशी से परे हैं
इसमें भावनाएँ नहीं हैं, कोरा सिद्धांत हैं

मेरा जीवन एक काव्य सा हैं
जिसमें कभी करुणा, कभी हास्य, क्रोध
कभी जुगुप्सा, कभी उत्साह, आश्चर्य, शांति
कभी शृंगार, कभी भय, भक्ति, वात्सल्य होता हैं

मेरा जीवन एक जीवनी की तरह हैं
जिसमें व्यक्ति दूसरे का जीवन-वृत्त लिखता हैं
उसी तरह मैं भी खुद के कार्य, कर्तव्य छोड़
दूसरों के कार्य संपादन में निहित रहता हूँ

मेरा जीवन एक आत्मकथा की भाँति हैं
जिसमें व्यक्ति स्वयं को केंद्र में रख लिखता हैं
उसी तरह मैं भी परहित को छोड़
स्व-अर्थ सिद्धि में लगा रहता हूँ

मेरा जीवन एक यात्रा वृत्तांत हैं
जिसमें व्यक्ति के सफ़र का वर्णन होता हैं
उसी प्रकार मनुष्य भी शून्य से शिखर की, 
शैशवकाल से वृद्धावस्था की निरंतर यात्रा करता हैं

मेरा जीवन भी एक संस्मरण, रेखाचित्र की भाँति हैं
जिसमें मेरे जीवन की कई घटनाएँ उल्लिखित हैं
मेरे सुख की, दुःख की, प्रेम की
संघर्ष की, दुविधा की, मेहनत आदि की हैं

मेरा जीवन एक कहानी की तरह हैं
जिसमें कल्पना हैं जो यथार्थ की अभिव्यक्ति हैं
उसी तरह मेरे सपने भविष्य की, हकीकत की प्रतिमूर्ति हैं
परंतु अंत में चरमोत्कर्ष के साथ सब खत्म हो जाता हैं

मेरा जीवन एक लघुकथा हैं, जो संक्षिप्त होती हैं
लेकिन अंततः बहुत कुछ सिखा देती हैं
उसी प्रकार जिंदगी में निश्चित आयु ,अंततः छोटी होती है
लेकिन जीवन के अंत तक बहुत कुछ अनुभूति करवा देती हैं

मेरा जीवन एक उपन्यास हैं, जो विस्तृत होता हैं
जो विभिन्न प्रकार के अध्यायों में विभक्त होता हैं
उसी तरह मनुष्य जीवन अन्य जीवों की अपेक्षा विस्तृत होता हैं
जो विभिन्न भाग सुख, दुःख, संघर्ष, सफलता में बँटा होता हैं

मेरा जीवन एक पल्लवन की भाँति हैं
जिसमें किसी विषय को विस्तृत रूप दिया जाता हैं
उसी प्रकार मैं अपने जीवन में 
सुख, समृद्धि और वैभव को विस्तृत करना चाहता हूँ

मेरा जीवन एक संक्षेपण की तरह हैं
जिसमें किसी विषय का संक्षिप्तिकरण किया जाता हैं
उसी प्रकार मैं अपने जीवन में
दुःख, दर्द, पीड़ा और हानि आदि को संक्षिप्त करना चाहता हूँ

मेरा जीवन एक दोहे की भाँति हैं
जो दो पंक्तियों में विभक्त होता हैं
उसी तरह मेरा जीवन भी जन्म से शुरू, मृत्यु से खत्म होता हैं
दो भागों में , दो अंगों में विभक्त होता हैं, बँटा होता हैं

मेरा जीवन एक पटकथा की तरह हैं
जिसमें चलचित्र बनने से पूर्व, कथानक लिखा होता हैं
उसी तरह मेरे जीवन के कर्म 
विधाता द्वारा पूर्व लिखित होते हैं (हालाँकि यह भ्रम हैं) 

मेरा जीवन एक अनुवाद की भाँति हैं
जिसमें विषय की भाषा बदलती हैं, भाव यथावत होता हैं
उसी तरह मेरे वक्तव्य का तरीका बदल सकता हैं
लेकिन सत्य और यथावतता हमेशा बनी रहती हैं

साहित्य भाषा का व्यक्तित्व हैं
बिन साहित्य अदीबों का कहाँ अस्तित्व हैं
साहित्य ही उनका सर्वस्व हैं
साहित्य से ही उनका वर्चस्व हैं...

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts