तुम प्रेम हो मेरी's image
Love PoetryPoetry1 min read

तुम प्रेम हो मेरी

mkumar jureshiyamkumar jureshiya September 15, 2021
Share0 Bookmarks 93 Reads1 Likes

तुम प्रेम हो मेरी,

हो संगिनी प्यारी।

तुम बिन अधूरा तेरा साथी,

अधूरा मेरा सपना सुंदर।

हो आंखों की चमक चांदनी,

तुम सरल स्पंदन हृदय तरंगिनी।


मै बहता पानी,

तुम मीठी झील सुहानी।

हु मैं तुमसे वक्त रवानी,

खोना चाहु तुमसे अपनी,

हर जिंदगी जवानी ढलती कहानी।


ओ प्रेम प्रिए,

मेरी पूरी कहानी।

एक डाल में जैसे हम दो,

जिंदगी एक हो जैसे हम दो।

एक दिन को जिए जैसे बरसों।

हर जनम की प्यास,

 इसी जनम हो पूरा जो...

जिसको जीना चाहे जग आज परसो।


हम जिए ऐसे ये जिंदगी,

एक एक दिन को जैसे बरसों।


तुम प्रेम हो मेरी,

हो संगिनी प्यारी।

तुम बिन अधूरा तेरा साथी,

अधूरा मेरा सपना सुंदर।

हो आंखों की चमक चांदनी,

तुम सरल स्पंदन हृदय तरंगिनी।।❤️


एम कुमार जुरेशिया...✍️


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts