वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं's image
1 min read

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं

mini POETRYmini POETRY June 16, 2020
Share0 Bookmarks 75 Reads0 Likes

दिल से जुड़ी थी जो बातें दिल की

अब दिल ही दिल में दबाने लगे हैं

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं,,

बेझिझक करते थे जो कभी बातें हमसे

अब हर राज़ छुपाने लगे हैं

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं,,

कहते थे जो कभी न छूटेगा साथ हमारा

अब वही अपना हाथ छुड़ाने लगे हैं

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं,,

मिलकर देखे थे जो कभी ख्वाब हमने

अब एक-एक कर हर ख्वाब दफ़नाने लगे हैं

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं,,

हसरत थी जिनके साथ ज़िन्दगी बिताने की

चाहत थी उम्र भर साथ निभाने की

दिलाया था जिसने भरोसा अपने क़रीब होने का

आज वही तन्हाइयों का एहसास कराने लगे हैं

वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं    

 वो धीरे-धीरे हमसे दूर जाने लगे हैं,,


https://youtu.be/I7lWyvd7iZE


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts