
Share0 Bookmarks 100 Reads0 Likes
चारों ओर कोहराम मचा
सारी दुनिया घबराई है
स्वर्ग सी अपनी धरती पर
ये कैसी आफ़त आयी है,,
जबसे मैंने जन्म लिया
न देखा ऐसा मंज़र है
धरती के सीने में घुसता
कोरोना रूपी खंज़र है,,
सूने हो गए गली मोहल्ले
बन्द हो गए रास्ते
घर में रुकना है अब तुमको
बस जीने के वास्ते,,
अभी समय है रोक लो खुद को
घर में ही सुरक्षित रह पाओगे
अभी नहीं संभले तो सुन लो
आगे बहुत पछताओगे
प्रकृति की गोद में पलकर
उसी को छलनी करते हैं
ज़ुर्म करते बेज़ुबानों पर
और ख़ुद की प्रसंशा करते हैं
कोरोना नहीं ये कर्मा है
तेरी हसरत गुम हो जाएगी
जब-जब बढ़ेगा ज़ुर्म तेरा
कुदरत कहर बरसाएगी
बात पते की बता रही है
सबक सिखा रही कोरोना
घायल करदे जो धरती को
तुम ऐसा काम करोना,,
तुम ऐसा काम करोना,,
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments