वक्त की चाल's image
Share0 Bookmarks 63 Reads0 Likes

वक्त

मेरा विश्वास कभी न टुटा,

हर कदम पर धोखा पाया,

मेरी जिंदगी ने मुझको हर,

कदम पर ठुकराया,

अब भी आशाओं की,

लव जल रही है,

वक्त की नजाकत से

आश जग रही है,

पल -पल बदलती घड़ियां,

संदेश दे रही है,

सब्र में ही बदलाव वक्त का,

उपदेश दे रही है।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts