
Share0 Bookmarks 214 Reads0 Likes
*प्रेम*
सजना मुझे छोड़ अकेले,
गया किस ओर -कि तेरे ,
तेरे बिना जी ना लगे,
रात को मुझे नींद ना आए,
रात को छत पर सोऊ ,
तारे गिन-गिन कर रोऊ,
चंदा से पूछूं बार-बार
सजना है किस पार,
कि मेरा जी ना लगे
तेरी छुवन चभ -चुभ जाए
कि तेरे बिना जी ना लगे।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments