
Share0 Bookmarks 165 Reads0 Likes
हमसे बिछड़ कर तुम जी ना पाओगे,
पल -पल हमारी याद में तड़फड़ाओगे,
माना कि तुम प्यार हमसे ही करते हो,
फिर हमारी बात से क्यूं मुकरते हो,
कब तक रहोगे रूठे एक दिन तो आओगै,
पल -पल हमारी याद मे तड़फड़ाओगे ,
तुमने ही कहा था दो जिस्म एक जान है हम,
दिल में बस प्यार ही प्यार है सनम ,
फिर उन वादो को तुम कैसे भूल जाओगे,
पल -पल हमारी याद में तड़फड़ाओगे।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments