नैनों की भाषा's image
Share0 Bookmarks 195 Reads0 Likes

"नैनो की गहराई में,डूबा हर इंसान,

नहीं अभी तक समझ सका,

इनमें छिपा रहस्य महान,

इनकी भाषा अजब निराली,

बन जाता हर इंसान सवाली,

सबने अपनी -अपनी समझ से,

इनकी व्याख्या कर डाली,

नैना कजरारे-नैना कजरारे,

नैनों के तीर से बचा ना कोई वीर,

इनसे घायल दिल तड़पें,

जैसे लगा शमशीर दिल ,

दिल तड़प-तड़प कर निहारें,

नैना कजरारे????????#

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts