कारगिल विजय दिवस's image
Poetry1 min read

कारगिल विजय दिवस

मेरे दिल से USHAमेरे दिल से USHA July 27, 2022
Share0 Bookmarks 182 Reads0 Likes

हमारी आन ,बान शान हमारे देश का जवान,

इनकी वीरता पर गर्व करता है सारा हिंदुस्तान

तिरंगे की शान के लिए हो जाते है कुर्बान

आंधी तुफान भी नहीं डिगा सकती है कदम,

हिमालय की तरह अचल भारत मां को करते नमन,

इनके जिगर फौलाद इनमें इतना है दम,

दुश्मन का सीना चीरने का रखते है दमखम,

भारत मां के सपूत वीर सपूत अपने देते सदा,

अपने लहू का बलिदान बढ़ाते तिरंगे की शान,

इनको नमन है इनपर हमें गुमान,

यही तो देश के आन बान अभिमान।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts