
Share0 Bookmarks 509 Reads0 Likes
* दिपावली*
दीपों के जगमग से
अधेरा मिट जाएगा,
रोशनी फैल जाएगा,
सबेरा खिल जाएगा,
हर होंठों पर मुस्कान होगी,
हर आंखों में आशा,
हर हाथों मे काम होगा,
जीने की अभिलाषा,
यही तो जीवन का नाम,
दे दो पैगाम जीवन के नाम,
मत होना उदास सारी खुशियां है पास ,
आशा ही जीवन है,
बस रखना विश्वास,
बढते ही जाना है जीवन,
हर कदम हर कदम,
कोई साथी भी मिल जाए,
बन जाए हमदम,
अंधेरों से ना घबराना,
ए मिट जाएगा,
एक न एक दिन रोशनी,
का कतरा मिल जाएगा#
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments