शिक्षा पर शायरी हिंदी में's image
Kumar VishwasPoetry2 min read

शिक्षा पर शायरी हिंदी में

Md Anees QamarMd Anees Qamar November 11, 2022
Share0 Bookmarks 44747 Reads0 Likes

जो मेहनत से पढ़ता है,

उसका कद भी खूब बढ़ता है.

ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,

वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.

अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान…

शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान…



जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,

बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं.




बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार

उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,

दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,

‘रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’



कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,

होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,

बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,

पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार…


पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts