
आख़री बार यहां
हम दोस्त मिलें है,
काश कोई गड़बड़ी न हो।
शिकवे-शिकायत बहुत से होंगे,
पर कोई नाराज़गी न हो।।
अक्सर बातें खुल कर किया करते थे,
पर आज कुछ बातें दिल मे दफन है।
चश्म पे नमी है ,
और पोछने को सारे दोस्त साथ है।।
लेकिन
खुशी इस बात की है
कुछ अच्छी यादें ले जा रहे
खुशी इस बात की है
कुछ अच्छे दोस्त बना के जा रहे है।
कल वो न होंगे ,
हम एक साथ न होंगे।
कुछ यादें कुछ लम्हें ,
सोच कर रोया करेंगे।
याद है तुमसब को
टांगे खींचा करते थे अक्सर
एक दूसरे की हमसब
उस लम्हे को सोच
मुस्कुराया ज़रूर करेंगे
पर फर्क आसुंओ के आ जाया करेंगे
गलती हो गयी होंगी हमसे
बेशक
माफ करदेना आप सब।
ये मत समझना
की मग़रूर है हम
अंदाज़ यही मेरा
बुरा लगा होगा ज़रूर
पर बुरे नही है हम
ज़िन्दगी खूबसूरत बने आपकी ,
दुआएँ हमेशा साथ है।
ख़ुदा कामयाब करे आपको,
आज ख़ामोशी लबों पर है,
पर दिल मे लाख़ ख़्वाहिश और चीखें
साथ है।।
दोस्त भुलाना न हमे
हम भी न भूलेंगे
बस खैरियत पूछ लेना हमसे
क्यूंकि अकेला हम रहा करेंगे।।।।।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments