
Share1 Bookmarks 70 Reads2 Likes
ये किस मुहाने खड़ा मैं
जहाँ न जाने का मार्ग है
न निकास का द्वार है पर
जाने को हैै पग आतुर
विचित्र मनोभावोंं की भूमि पर पड़ा मैैं निर्विकार
शून्य सी जड़ता का
हो रहा संचार
स्वयं में ही बिखरा हूँ
दो पाटों के बीच
दो धुरी के बीच
नित्य संघर्षरत
पीड़ा के साागर में
डूबने को तत्पर
चाहकर भी रोक न पाऊँ
खुद की कामना
रे मन संभल जा ,जरा ठहर
मत कर नादानी,
इस भंवर मेेंं खुुुद को
मत डालना
अरे ओ बावरा सिरफिरेे
तू कहाँँ समझता है
अग्नि मेें खुद की आहुति
तुझे मुबारक
जहाँ न जाने का मार्ग है
न निकास का द्वार है पर
जाने को हैै पग आतुर
विचित्र मनोभावोंं की भूमि पर पड़ा मैैं निर्विकार
शून्य सी जड़ता का
हो रहा संचार
स्वयं में ही बिखरा हूँ
दो पाटों के बीच
दो धुरी के बीच
नित्य संघर्षरत
पीड़ा के साागर में
डूबने को तत्पर
चाहकर भी रोक न पाऊँ
खुद की कामना
रे मन संभल जा ,जरा ठहर
मत कर नादानी,
इस भंवर मेेंं खुुुद को
मत डालना
अरे ओ बावरा सिरफिरेे
तू कहाँँ समझता है
अग्नि मेें खुद की आहुति
तुझे मुबारक
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments