दिल भी कितना पागल है's image
Poetry1 min read

दिल भी कितना पागल है

Manoj Kumar MishraManoj Kumar Mishra June 15, 2022
Share0 Bookmarks 217 Reads1 Likes
ये दिल भी कितना पागल है
जाने कब किस पर आ जाए
मर्यादा भी तो कुछ होती है
इस दिल को कैसे समझाएं

वह प्यारा मुझको लगता है
पर दिल अब और किसी का है
फिर भी छुप कर दिल में बैठा है
कहीं प्यार तो नाम नहीं इसी का है

दिल का हाल बताऊं कैसे
मेरी भी कुछ मजबूरी है
हर प्यारी चीज मिले सबको
जीवन में ऐसा नहीं जरूरी है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts