
Share0 Bookmarks 18 Reads0 Likes
#कम हैं साँसे थोड़ी और चाहिए
होगा पूरा शेर थोड़ा वक़्त चाहिए।
#निगाहें अभी किसी ढूंढ मे हैं
समक्ष आम नहीं ख़ास चाहिए।
#क्या किसी साथ सहारे ही कटेगी
आँखों मे आँख हाथों मे हाथ चाहिए।
#बोलती बंद है सबकी बेदख़ल
लिख़ने के लिए जुबां नहीं हाथ चाहिए।
#लिखना सब के बस की बात नहीं
कोई बेदख़ल या सिर्फ़ बेदख़ल चाहिए।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments