
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes
उसने एक भूखे से पूछा
क्या तुम अपने देश से प्रेम
करते हो ?
भूखे ने कहा मैं रोटी खाकर
जवाब दे सकता हूँ !
उसने कहा
जवाब मिल गया है।
फिर उसने यही सवाल एक
बेरोजगार से किया।
बेरोजगार ने कहा
मैं नौकरी मिलने पर जवाब
दे सकता हूँ !
उसने कहा,
मुझे जवाब मिल गया
तुम देश प्रेमी नही हो।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments