
Share0 Bookmarks 152 Reads1 Likes
आज सुबह
खबर पढ़ी अखबार में ।
चाय पीते पीते
बदल गई तकरार में ।
गरीबी बहुत थी
एक प्रवासी परिवार में ।
चार पैसे कमाने को
गाँव छोड़ आये बिहार में ।
धान रोपाई चल रही है
इस गर्मी की फुहार में ।
महेश और उसकी पत्नी
बच्चे के लाड़ प्यार में ।
खेत मे ही ले चल दिये
अपने दिल के दुलार में ।
सब मजदूरों के संग
काम कर रहे थे क्यार में ।
पेड़ तले बच्चा सोया था
ठंडी ठंडी बयार में
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments