तेरा चेहरा's image
Share0 Bookmarks 63 Reads1 Likes
मुझे  शामों  सहर  आये नज़र तेरा हसीं चेहरा
मेरे  सारे  ग़मों का  मर्ज  है  ये  आफ़रीं चेहरा

निगाहें शरबती तेरी लब ओ रुख़सार हैं जादू
शबाबों हुस्न से  लबरेज़ है  ये दिलनशीं चेहरा

नहीं लगता कोई चेहरा हसीं मुझको सिवा तेरे
मेरा दिल मोह लेता है सनम ये महज़बीं चेहरा

तुझे जितनी दफ़ा देखूं नही भरता है दिल मेरा
खुदाया है बड़ा प्यारा ये परियों सा हसीं चेहरा

मेरे हर साज़ में हर लफ्ज़ में आती तेरी खुशबू
मेरी  नज़्में  सजाता  है  तेरा  ये गुलनशीं चेहरा

तुझे ही  सोचता हूँ  हर वक़्त अपने तस्स्वुर में
मुझे शायर बनाता है ये दिलकश शर्मगीं चेहरा

बहुत  देखे  बहुत  ढूंढे  जहां भर में  हसीं चेहरे
मगर  देखा  नहीं  मैंने  तेरा  जैसा  कहीं चेहरा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts