
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
जानता हूँ सनम कि तेरा दिल मेरे लिए अब धड़कता नहीं
पहले की तरह मुझसे बात करने के लिए ये तड़पता नहीं
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
जानता हूँ कि तेरी ज़िन्दगी में मेरी अब कोई जगह नहीं
इस रिश्ते को निभाने की दिखती तुझे कोई वजह नहीं
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
जानता हूँ कि तू मुझसे बहुत कुछ छुपाने लगी है
अपने बचकाने झूठों को भी सच्चा बताने लगी है
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हैं।
जानता हूँ कि तेरी वो मासूमियत अब सो चुकी है
तेरी ज़िन्दगी मेरी अहमियत दूर कहीं खो चुकी है
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
जानता हूँ कि इस रिश्ते में मुझे सिर्फ दर्द ही मिलेगा
पत्थर बन चुका तेरा दिल कभी नही पिघलेगा
जानता हूँ कि तेरे मेरे रास्ते अब जुदा हो चुके हैं
देखे तो जो ख्वाब साथ मे कहीं फ़ना हो चुके हैं
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
जानता हूँ मेरी हमनफस कि तू मेरी कभी न हो पाएगी
तेरे साथ जीने की मेरी ख्वाहिश अधूरी रह जायेगी
मगर फिर भी मैं तुझसे प्यार करता हूँ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments