उस शख़्स को भूलने भूलाने में अभी कुछ दिन लगेंगे's image
Poetry1 min read

उस शख़्स को भूलने भूलाने में अभी कुछ दिन लगेंगे

AnkswritesAnkswrites February 26, 2023
Share0 Bookmarks 28 Reads0 Likes
उस शख़्स को भूलने भूलाने में अभी कुछ दिन लगेंगे
लोगों को समझने समझाने में अभी कुछ दिन लगेंगे

जब तक उसके पहलू में था तो मैं भी बहुत खुश था 
उससे दूर हो कर मुस्कुराने में अभी कुछ दिन लगेंगे 

उसकी हर झूठ को जो मैं सच मान के बैठा हुआ था
उसके बुने जाल से निकलने में अभी कुछ दिन लगेंगे

अंजुमन में वो आए हैं अपने दिल का फ़साना सुनाने
उनके झूठे फ़साने से उभरने में अभी कुछ दिन लगेंगे 

इस सलीके से उसने मुझे छोड़ा कि बुरा भी नहीं लगा
मेरे दिल को ये सच अपनाने में अभी कुछ दिन लगेंगे 

तुझे खोने के बाद नए ख़्वाबों से डर लगता हैं 'अंकित'
आंखों को नए ख़्वाब सजाने में अभी कुछ दिन लगेंगे

• अंकित राज ( #Ankswrites)

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts