
तुमसे मिलने की दुआ करूं या देखने की दुआ करूं
तुमको भूलने की दुआ करूं या चाहने की दुआ करूं
तुमसे बिछड़ने की दुआ करूं या साथ रहने की दुआ करूं
थक चुका हूं इन बातों से तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
रह नहीं गया हैं कोई भी बात अब तुमको बताने को
ज़माना ही नहीं तुम भी उतर आए हों हमें सताने को
समझें न कोई हमारा हाल बस आते हैं समझाने को
एक तेरा ही आसरा था तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
रांझा ढूंढ रहा हैं हीर को तस्वीर लिए
तुम किधर छुपी हों मेरी तक़दीर लिए
उजड़े चमन में आया हूं गुलज़ार लिए
सदियों से ख़त का तेरे इंतज़ार मुझे
अब तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
उसने बदल लिया राह अपना मेरे नज़र के सामने
फिर हुआ मैं बे चैन कितना उसके नज़र के सामने
क्या खूब किया बदनाम उसने सबके नज़र के सामने
निकल गया हूं बहुत दूर तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
हमसे जानाॅं आंख मिला कर बातें करों
सारे गिले -शिकवे मिटा कर बातें करों
फिर हम मिलें या न मिलें बस बातें करों
दर्द हो नहीं रहा हैं कम तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
जानाॅं किस तरह तुम्हें मैं छोड़ दूं
तुमसे किए गए सारे वादे तोड़ दूं
तुमसे मिलने की सारी कड़ियां जोड़ दूं
आया हूं गली तेरे अपना प्यार लिए
अब तुम्हीं बताओं कि मैं क्या करूं
~ Ankswrites
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments