मैं दर्द को लिखूं या लिखूं मरहमों को's image
Zyada Poetry ContestPoetry1 min read

मैं दर्द को लिखूं या लिखूं मरहमों को

AnkswritesAnkswrites July 7, 2022
Share0 Bookmarks 86 Reads1 Likes

मैं दर्द को लिखूं या लिखूं मरहमों को

मैं ख़ुद को लिखूं या लिखूं आलमों को 


मिलने मिलाने के तो मौसम हैं दो ही 

वसंत को लिखूं या लिखूं सर्दियों को 


हुस्न-ए-बयां में क्या लिखुंगा मैं उसकी

मैं ग़ज़लें लिखूं या फिर लिखूं नज़्मों को 


हैं गर्दन पे उस की निशानी बोसे की

मैं सच को लिखूं या लिखूं फ़रेबों को


और ना बढ़ाओ तुम अज़िय्यतें हमारी

मरीज़ को लिखूं या लिखूं तबीबों को

 

वहशत क्यूं हैं सब को हम उश्शाकों से

मैं इश्क़ को लिखूं या लिखूं आशिकों को 


चश्म-ए-नम क्यूं हैं तेरी शोख़ सितमगर

मैं शाद को लिखूं या लिखूं नशादों को 


हैं तल्ख़-कलामी तेरी 'अंकित' खराबी

मैं काग को लिखूं या लिखूं कोयलों को


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts