
0 Bookmarks 0 Reads1 Likes
खिड़की जो घर में होती जरूर है , लेकिन समझ कुछ बातें हैं उसकी जरूरत।
प्रकृति खिड़की के द्वारा घर में प्रवेश करती है कभी ताजा हवा , तो कभी सूरज की किरणें घर में लाती हैं , तो कभी बारिश की बूंदे आदि। ऐसे ही बाहर के कई ऋतुओं से हमें जोड़ती है।
खिड़की वह वस्तु है ,
जो जिंदगी जीने का राग सिखा देती है।
मनुष्य को हमेशा अपने दिमाग को खोलकर रखने की जरूरत है, परंतु उसी खिड़की को बंद करने की जरूरत भी आती है । अगर खिड़की खोल कर रखे तो बाहर की धूल मिट्टी घर में आ सकती है जो आप को बीमार कर सकती है ,ठीक वैसे ही दिमाग भी हमेशा खोल कर रखने से बाहर की नकारात्मकता आपको प्रभावित करके आपको मानसिक रूप से बीमार कर सकती है।
आज खिड़की को खोलने का मन किया ,देखूं ज़रा खिड़की के उस पार क्या है ? जिंदगी के रोज के काम करते-करते मन ऊब-सा गया।खिड़की खोली तो पता चला ईश्वर ने तो स्वर्ग की झलक हमारे आस-पास ही रखी है शायद यह उसके बताने का तरीका है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं ।
खिड़की खोलते ही ताजा हवा ने स्वागत किया प्रकृति एक वरदान है जिससे जुड़ते ही सुकून महसूस की जा सकती है। ओस से भरी सुबह, सूरज की किरणें ,चिड़ियों की आवाजे इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
कठोर से दीवार में एक चतुर्भुज आकार की छोटी सी खिड़की , जो अंदर से बाहर की झलक और बाहर से अंदर की झलक दिखाती है। जिंदगी में कठोर रहना जरूरी है ,लेकिन खिड़की भी होनी चाहिए।
खिड़की जिंदगी की तरह ही है घर से बाहर देखने पर बाहर जाने का मन करता है बाहर से घर की याद आती है । जिंदगी जीने पर दूसरों की जिंदगी खूबसूरत लगती हैं ,लेकिन उनको हमारी जिंदगी खूबसूरत लगती है।
जिंदगी हमेशा खुश होकर जियो,
क्या पता यह पल फिर कभी ना आए।
प्रकृति खिड़की के द्वारा घर में प्रवेश करती है कभी ताजा हवा , तो कभी सूरज की किरणें घर में लाती हैं , तो कभी बारिश की बूंदे आदि। ऐसे ही बाहर के कई ऋतुओं से हमें जोड़ती है।
खिड़की वह वस्तु है ,
जो जिंदगी जीने का राग सिखा देती है।
मनुष्य को हमेशा अपने दिमाग को खोलकर रखने की जरूरत है, परंतु उसी खिड़की को बंद करने की जरूरत भी आती है । अगर खिड़की खोल कर रखे तो बाहर की धूल मिट्टी घर में आ सकती है जो आप को बीमार कर सकती है ,ठीक वैसे ही दिमाग भी हमेशा खोल कर रखने से बाहर की नकारात्मकता आपको प्रभावित करके आपको मानसिक रूप से बीमार कर सकती है।
आज खिड़की को खोलने का मन किया ,देखूं ज़रा खिड़की के उस पार क्या है ? जिंदगी के रोज के काम करते-करते मन ऊब-सा गया।खिड़की खोली तो पता चला ईश्वर ने तो स्वर्ग की झलक हमारे आस-पास ही रखी है शायद यह उसके बताने का तरीका है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं ।
खिड़की खोलते ही ताजा हवा ने स्वागत किया प्रकृति एक वरदान है जिससे जुड़ते ही सुकून महसूस की जा सकती है। ओस से भरी सुबह, सूरज की किरणें ,चिड़ियों की आवाजे इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
कठोर से दीवार में एक चतुर्भुज आकार की छोटी सी खिड़की , जो अंदर से बाहर की झलक और बाहर से अंदर की झलक दिखाती है। जिंदगी में कठोर रहना जरूरी है ,लेकिन खिड़की भी होनी चाहिए।
खिड़की जिंदगी की तरह ही है घर से बाहर देखने पर बाहर जाने का मन करता है बाहर से घर की याद आती है । जिंदगी जीने पर दूसरों की जिंदगी खूबसूरत लगती हैं ,लेकिन उनको हमारी जिंदगी खूबसूरत लगती है।
जिंदगी हमेशा खुश होकर जियो,
क्या पता यह पल फिर कभी ना आए।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments