हम डरते हैं बदनाम हो जाने से जरा's image
Romantic PoetryStory1 min read

हम डरते हैं बदनाम हो जाने से जरा

LALBAHADURLALBAHADUR January 20, 2022
Share0 Bookmarks 31 Reads1 Likes

हमें प्यार की भाषा नहीं आती अजनबी,

यूँ आँखों से ये बातें बनाया न कीजिए,,


ज़रा नादान हैं हम अभी इश्क़ में सनम,

यूँ सबक इश्क़ के हमें पढ़ाया न कीजिए,,


न रोका कीजिए हमें राहों में इस तरह,

यूँ पकड़ के हाथ हमें सताया न कीजिए,,


पत्थरों के हैं मौसम काँच के हैं रास्ते,

ख़्वाबों के इस शहर में ले जाया न कीजिए,,


"सागर" तुम्हारा है...तो...तुम्हारा ही रहेगा,

यूँ मुहब्बत को सरे-आम दिखाया न कीजिए,,


न कीजिए तारीफ हर बात में हमारी,

महफ़िलों में ग़ज़लें मेरी गाया न कीजिए,,


होता है जिक्र साथ जो तुम्हारा और मेरा,

बेहताशा इस कदर मुस्कुराया न कीजिए,,


सुना मैनें पूछते हैं सब आपसे नाम हमारा,

गुजारिश है साहिब किसी से बताया न कीजिए,,


हम डरते हैं बदनाम हो जाने से जरा,

मगर गुमनाम भी हमें बताया न कीजिए,,

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts