
Share0 Bookmarks 28 Reads0 Likes
हर लम्हा
तुम्हारे प्यार के एहसास मुझे महकाते रहते है
कभी तुम इन शायरियों को छूकर देखना
मेरा दिल❤️वहाँ भी धड़कता है तुम्हारे लिये
मेरे इश्क़ की निशानियाँ पहचानना हो तुम्हें
तो छू लेना शब्दों को तुम्हें अपनी ही परछाईयॉं दिखेगी
तेरे इश्क़ कि इस कदर महक मुझ में आने लगी हैं
मेरी रूह में अब तेरी ख़ूशबू आने लगी हैं ....
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments