दोस्त है कुछ मेरे..!'s image
Poetry1 min read

दोस्त है कुछ मेरे..!

ManishManish February 24, 2023
Share0 Bookmarks 46 Reads1 Likes
दोस्त है कुछ मेरे,
पहले रोज मिला करते थे ।
घंटो बे मतलब की बाते,
हमलोग किया करते थे।
वक्त का पता नही लगता था उनके साथ में। आधी रात बीत जाती थी बातों ही बातों में।
फिर बढ़ती उम्र के साथ कुछ मजबूरियां आयी । हम दोस्तो के बीच उसने दीवारे बनाई।
अब किसी से मिले दिन, किसी से महीनों तो
किसी से मिले सालो बीत जाते है।
दोस्त मेरे कमीने दोस्त बहुत याद आते है।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts