
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
थी वो एक प्यारी सी लड़की
ख्वाबों से भरी थी उसकी जिंदगी
था हौसला कुछ कर दिखाने का
उड़ान न दी होंसलो को उसके
मशक्कतो से कई मिली थी थोड़ी मंजिल
उसमे भी चुभने लगी थी उनको वो
पाल कर नफरत उसके प्रति
कर दिया उसे पराया।
पर वो भी कहा हार मानने वाली थी
करी उसने अपने मन की पाया उसे जो पाना था
पर फिर भी दिल में थोड़ी ख्वाहिश बाकी थी
नफरत और अपमान के चक्रव्यूह में फसी वो ऐसी थी
चाह कर भी खुद को संभाल न पायी वो
खत्म कर दी उसने अपनी इस हसीन जिंदगी को
कुछ नफरत भरे लोगो की खातिर
है! खुदा अब तो खुश होंगे वो लोग
जिनकी आंखों में वो चुभती थी।
#एक_आपबीती
ख्वाबों से भरी थी उसकी जिंदगी
था हौसला कुछ कर दिखाने का
उड़ान न दी होंसलो को उसके
मशक्कतो से कई मिली थी थोड़ी मंजिल
उसमे भी चुभने लगी थी उनको वो
पाल कर नफरत उसके प्रति
कर दिया उसे पराया।
पर वो भी कहा हार मानने वाली थी
करी उसने अपने मन की पाया उसे जो पाना था
पर फिर भी दिल में थोड़ी ख्वाहिश बाकी थी
नफरत और अपमान के चक्रव्यूह में फसी वो ऐसी थी
चाह कर भी खुद को संभाल न पायी वो
खत्म कर दी उसने अपनी इस हसीन जिंदगी को
कुछ नफरत भरे लोगो की खातिर
है! खुदा अब तो खुश होंगे वो लोग
जिनकी आंखों में वो चुभती थी।
#एक_आपबीती
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments