
Share0 Bookmarks 113 Reads0 Likes
सावन
तुम गुजर चुके हो इस साल
तुम्हारे आने का सबब जानना चाहता हूँ।
पूरब में जो सूखी पड़ी है खेत
उसे नहलाने आते हो,
या उत्तर की नदीओं की प्यास बुझाने।
जो जंगल हो चुके उन्मादी
उसे गले लगाने आते हो,
या विरह में जले प्रेमी को भीगाने।
तुम बेपरवाह प्रेमी हो
देर से पहुँचते हो धरती की बाँहों में।
तुम ईश्वर के दूत बनकर नहीं आते
न आसमान के प्रेमी बनकर
टूटकर बरसते हो दुःख में,
सुख में गरजकर निकल जाते हो।
बरसने के किस घड़ी में,
होता है ज़्यादा तक़लीफ़
दुःख में
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments