
Share0 Bookmarks 53 Reads0 Likes
लक्ष्य है कुछ बड़ा करूं,
पथ की ओर बढ़ा करूं
छोटे - छोटे लक्ष्यों से ,
एक बड़ा लक्ष्य तय किया करूं
अपने मेहनत के रंगों से ,
एक नए युग का गठन करूं
वह जीवन इतना प्यारा हो ,
जिसमें दुःख का अंश ना हो
जीवन मेरा ऐसा हो ,
जो मानवता का घ्योतक हो
महावीर हम ना ही सही ,
एक मनुष्य बनकर दिखलाएंगे
अपने उच्च आदर्शो से ,
सबका जीवन धन्य करे
और अपने कुछ कर्मो से ,
माँ का आँचल तृप्त करे
आओ मिलकर प्रण करे ,
ऐसे समाज का गठन करे
एक नए युग की ओर चले ,
अच्छे विचार उत्पन्न करे
छोटे - छोटे लक्ष्यों से ,
एक बड़ा लक्ष्य तय किया करूं
लक्ष्य है कुछ बड़ा करूं ,
पथ की ओर बढ़ा करूं -2
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments