चर्चा's image
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
किसी भी परेशानी का हल
बातचीत से निकले तो अछा
वरना चौपाल पर बैठकर
चलती रहेंगी बस चर्चा

भूक्तभोगी तो बेचारा
भूगतता ही रहता है
उसके मेहनत कि कमाई का
बेमतलब ही होता है खर्चा

पंचो का क्या जाता है
उन्हे तो बस आना है
चाय कि चुस्की लेकर
चर्चा को आगे बढाना है

सिर्फ चौपाल कि बात नही
हर तरफ यही कहानी है
कहनेवालों कि सूननी नही
बस अपनी ही सुनानी है

एकदिन छप जाता है भाई
गरीब कि मौत का परचा
उसकी मौत के नाम पर भी
हरदिन चलती रहती है चर्चा


         गजेन्द्र कूडमाते 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts