
आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा
रखना लगा के सीने से मोहम्मद की दवा
ये वो मरती हुई सांसे थी जिन्हें दम है मिला
बना के आक्सीजन खुदा ने भेजी है दावा
आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा
टूटता ही जा रहा है लोगो का भ्रम
होती जा रही है हर तरफ़ जहन्नम ही जहन्नम
हर तरफ़ है सिर्फ़ मौतों का पहरा
भुला दो सब नफरतों को और कर लो तौबा
आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा
या खुदा एक नज़र डाल के हालात को बेहतर कर दे
तू जो चाहे तो सभी को शिफ़ा अता कर दे
हो गए हैं हम सब बेबस दे अपने दर की दवा
एक नजर डाल के ख़त्म कर दे ये सारी की सारी वबा
आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा
हम सब की है गलतियां जो तुझे समझा ही नहीं
तेरे बनाए रास्ते पर हम सब चले ही नहीं
आज जब घिरे बलाओं से तब तू याद आया
या खुदा दे शिफ़ा हम सब को यही है दुआ
आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा
हर तरफ़ जनाजे ही जनाजे नजर आती हैं
हर तर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments