ख़ुदा से दुआ's image
Share1 Bookmarks 205 Reads2 Likes

आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा

रखना लगा के सीने से मोहम्मद की दवा

ये वो मरती हुई सांसे थी जिन्हें दम है मिला

बना के आक्सीजन खुदा ने भेजी है दावा

आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा



टूटता ही जा रहा है लोगो का भ्रम

होती जा रही है हर तरफ़ जहन्नम ही जहन्नम

हर तरफ़ है सिर्फ़ मौतों का पहरा

भुला दो सब नफरतों को और कर लो तौबा

आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा



या खुदा एक नज़र डाल के हालात को बेहतर कर दे 

तू जो चाहे तो सभी को शिफ़ा अता कर दे

हो गए हैं हम सब बेबस दे अपने दर की दवा

एक नजर डाल के ख़त्म कर दे ये सारी की सारी वबा

आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा




हम सब की है गलतियां जो तुझे समझा ही नहीं

तेरे बनाए रास्ते पर हम सब चले ही नहीं

आज जब घिरे बलाओं से तब तू याद आया

या खुदा दे शिफ़ा हम सब को यही है दुआ

आई है शिफ़ा बन के मदीने की हवा




हर तरफ़ जनाजे ही जनाजे नजर आती हैं

हर तर

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts