
Share0 Bookmarks 55 Reads0 Likes
भारत ! यहां के लोगो कि एक खास नीति है
बर्बाद करो देश को क्युकी यही तो राजनीति है
यहां लोगो में भले ही है उच्च शिक्षा
लक्षण तो उनके ऐसे भी नहीं के मिले इन्हे दीक्षा
यहां पे कोई डॉक्टर है, कोई इंजिनियर है तो कोई सी ए
फिर भी देखो यारो ये सब नेताओ के नफरत के गुंट पिए
एक दूजे को मुंह पे प्यार दिखाते और मित्र बनाते
लेकिन ये क्या मन में तो ये उन्हे अपना शत्रु मान जिये
नफरत, ईर्ष्या, द्वेष कुछ नहीं है इनमें यारो
सब अपने ही है ये नजरो का चोला उतारो
तुम्हे चोट लगेगी तो दर्द उसे भी होगा
वो तेरा ही अंग है कष्ट उसे भी होगा
मीठा बोलने और अच्छा सोचने में नुकसान कुछ नहीं
सबको अपना मानो इसमें अपमान कुछ नहीं
सब साथ रहोगे तो हिम्मत बनेगी
मुठ्ठी बनेगी और ताकत बनेगी
कोई तुम्हे ललकार ना पायेगा
जो तेरा था वो तेरे पास ही आयेगा
तुम सब इसी भारत मां के लाल हो
मिल गए आपस में तो दुश्मन के लिए जाल हो
आपस में मिलजुल के रहा करो
तुम्ही तो एक दूजे के सुर और ताल हो
~ खोखर
बर्बाद करो देश को क्युकी यही तो राजनीति है
यहां लोगो में भले ही है उच्च शिक्षा
लक्षण तो उनके ऐसे भी नहीं के मिले इन्हे दीक्षा
यहां पे कोई डॉक्टर है, कोई इंजिनियर है तो कोई सी ए
फिर भी देखो यारो ये सब नेताओ के नफरत के गुंट पिए
एक दूजे को मुंह पे प्यार दिखाते और मित्र बनाते
लेकिन ये क्या मन में तो ये उन्हे अपना शत्रु मान जिये
नफरत, ईर्ष्या, द्वेष कुछ नहीं है इनमें यारो
सब अपने ही है ये नजरो का चोला उतारो
तुम्हे चोट लगेगी तो दर्द उसे भी होगा
वो तेरा ही अंग है कष्ट उसे भी होगा
मीठा बोलने और अच्छा सोचने में नुकसान कुछ नहीं
सबको अपना मानो इसमें अपमान कुछ नहीं
सब साथ रहोगे तो हिम्मत बनेगी
मुठ्ठी बनेगी और ताकत बनेगी
कोई तुम्हे ललकार ना पायेगा
जो तेरा था वो तेरे पास ही आयेगा
तुम सब इसी भारत मां के लाल हो
मिल गए आपस में तो दुश्मन के लिए जाल हो
आपस में मिलजुल के रहा करो
तुम्ही तो एक दूजे के सुर और ताल हो
~ खोखर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments