
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes
याद है
जब पहली बार
धोखा मिला था
गैरों से
महसूस हुआ था
अंदर से सब कुछ हिलता हुआ
छाती फट गई थी
आसमान हिल गया था
झनझना गया था
अंतर तक कोंना कोंना
हिल गई थी दुनियां
और तब हमने तय किया था
अपनों के बीच लौट जाना
हमने भी कैसे कैसे
सपने देखे थे
अपनों को खुश रखना था
बहुत प्यार देना था
कुछ अपनापन पाने के लिए
हर मन का भेद
बता देना था
हर हाल में रिश्ते
संजो संजो कर रखना
चाहा था बहुत
शिद्दत से चाहा था
अपनों को बहुत अपना माना
हर मनभावन उपहार
अपनों को दे दिया
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments