इंतज़ार आपका's image
Poetry1 min read

इंतज़ार आपका

Rahul Nitin GuptaRahul Nitin Gupta May 11, 2022
Share0 Bookmarks 69 Reads1 Likes
ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका 
कब तक आओगे मेरे लाल इंतज़ार आपका
 कुछ आहट दे देना पापा को तुम ,
परदेश की नौकरी से छुट्टी लेके आ जाये पापा आपके ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका ,
कुछ लोग है अपने लेकिन अपने होकर भी न है अपने 
सिर्फ उनका मकसद ही दिखावा है 
ज़िन्दगी में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार आपका 
कब तक आओगे मेरे लाल इंतज़ार आपक

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts