Teri Mitti | Tribute -  an ode to our heroes in white's image
2 min read

Teri Mitti | Tribute - an ode to our heroes in white

KavishalaKavishala June 16, 2020
Share1 Bookmarks 116131 Reads11 Likes

We listen the stories of sacrifices of our front-line fighters n this war against the coronavirus pandemic every day. Akshay Kumar and the entire team of film Kesari have come together to recreate the popular song 'Teri Mitti' and pay their tributes to the coronavirus warriors working day in and day out.

The song also acknowledges their relentless fight to keep us safe, despite all the violence and discrimination happening against them.

Paying a tribute to all those who are working, leaving their families behind, the lyrics of the song will bring tears to your eyes.


सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया...!!


सरहद पे जो वर्दी खाखी थी अब उसका रंग सफेद हुआ

नन्ही सी हँसी

भोली सी खुशी

फूलों सी वो बाहें भूल गये

जब देश ने दी आवाज़ हमें

हम घर की राहें भूल गये


हम सोए नहीं कई रातों से

आए जान-ए-वतन सौ चाँद बुझे

हमें नींद उसी दिन आएगी

जब देखेंगे आबाद तुझे


तेरी मिट्टी में मिल जावाँ

गुल बनके मैं खिल जावाँ

इतनी सी है दिल की आरज़ू


तेरी नदियों मे बह जावां

तेरे खेतों मे लहरावाँ

इतनी सी है दिल की आरज़ू


मजबूर हुई जब दिल की दुआ

तो हमने दवा से काम लिया

वो नब्ज़ नहीं फिर थमने दी

जिस नब्ज़ को हमने थाम लिया


बीमार है जो किस धर्म का है

हमसे ना कभी ये भेद हुआ

सरहद पे जो वर्दी खाखी थी

अब उसका रंग सफेद हुआ


तेरी मिट्टी मे मिल जावाँ

गुल बनके मैं खिल जावाँ

इतनी सी है दिल की आरज़ू


तेरी नदियों मे बह जावाँ

तेरे खेतों मे लहरावाँ

इतनी सी है दिल की आरज़ू

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts