भूख और क़लम - कमल जीत चौधरी's image
HoliPoetry2 min read

भूख और क़लम - कमल जीत चौधरी

KavishalaKavishala March 17, 2022
Share0 Bookmarks 207 Reads0 Likes

मेरे पास एक रंगीन पतंग थी

जो हवा का रुख़ बदल

उड़ सकती थी

तुमने उसकी डोर थमा दी

झाड़ियों में बेर खाते बच्चों के हाथ

तुम बच्चे नहीं थे!

मेरे पास एक खिड़की थी

वह जिसमें खुलनी थी

तुमने उसी आसमान में सुराख़ कर

उसे सिर पर उठा लिया

मेरे पास एक नदी थी

जिसमें तुम रात भर

नाव खेवते रहे जी भर

जब सुबह होने को थी

तुमने नाव में पत्थर भर दिए

अब तुम

'नदी गहरी है' कहते हो

दूसरों को डराते हो

मेरे पास अनेक रंग थे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts