
पावका नः सरस्वती वाजेभिर्वाजिनीवती। यज्ञं वष्टु धियावसुः॥

ऐं ह्रीं श्रीं अन्तरिक्षसरस्वति परमरक्षिणि।
मम सर्वविघ्नबाधा निवारय निवारय स्वाहा॥
हे अन्तरिक्षसरस्वती, हे परमरक्षिणी!
मेरे सभी विघ्नों और बाधाओं का निवारण करो।
English translation: Oh Antarikṣa-Sarasvatī, the ultimate protector!
Resolve all my obstacles and troubles.
पावका नः सरस्वती वाजेभिर्वाजिनीवती। यज्ञं वष्टु धियावसुः॥
पवित्र बनाने वाली, पोषण देने वाली, बुद्धिमतापूर्वक ऐश्वर्य प्रदान करने वाली
देवी सरस्वती ज्ञान और कर्म से हमारे यज्ञ को सफल बनाए।
English translation: Goddess Sarasvatī, who sanctifies, nourishes, intelligently bestows opulence, may make our
sacrifice successful with knowledge and action.
महो अर्णः सरस्वती प्र चेतयति केतुना ।
धियो विश्वा वि राजति ॥
हे देवी सरस्वती, आप अपने विशाल सागर से हमें ज्ञान प्रदान कर रही हैं।
कृपया इस ब्रह्मांड को अपनी अपार बुद्धि से सुशोभित करें।
English translation: Oh Devi Saraswati, you have been imparting knowledge to us from your vast ocean. Please adorn this universe with your immense intellect.
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने ।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोऽस्तु ते ॥
हे महाभाग्यवती ज्ञानरूपा कमल के समान विशाल नेत्र वाली, ज्ञानदात्री सरस्वती ! मुझे विद्या दो, मैं आपको प्रणाम करता हूँ ।
English translation: Oh great Goddess Saraswati, the lotus-eyed personified knowledge. Oh goddess with large-eyes, taking the form of the whole universe, bless me with your knowledge, I salute you.
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments