यतो धर्मस्ततो जयः | Ram Navami's image
Kavishala SocialArticle3 min read

यतो धर्मस्ततो जयः | Ram Navami

Kavishala SanskritKavishala Sanskrit December 5, 2023
Share0 Bookmarks 49226 Reads1 Likes

रामेति रामभद्रेति रामचन्द्रेति वा स्मरन्‌।

नरो न लिप्यते पापैर्भुक्तिं मुक्तिं च विन्दति॥

राम, रामभद्र, या रामचन्द्र,

ऐसा स्मरण करते हुए मनुष्य पाप में लिप्त नहीं होता है और समृद्धि तथा मुक्ति प्राप्त करता है।

English translation

A person reminding oneself of Rāma, Rāmabhadra, or Rāmacandra,

is not affected by vice and finds prosperity and salvation.


विजेतव्या लङ्का चरणतरणीयो जलनिधिः

विपक्षः पौलस्त्यो रणभुवि सहायाश्च कपयः।

तथाप्येको रामः सकलमवधीद्राक्षसकुलं

क्रियासिद्धिः सत्त्वे भवति महतां नोपकरणे॥

लंका पर विजय पाने के लिए श्री राम को समुद्र पार करना पड़ा। रावण शक्तिशाली था और श्री राम की सेना वानरों की थी (सभी बाधाएँ श्री राम के विरुद्ध थीं)। आपदाओं के विरुद्ध श्री राम ने सभी राक्षसों का संहार किया। व्यक्ति की सफलता अपने क्षमताओं पर निर्भर करती है।

English translation

For winning over Laṅkā, Shree Ram had to walk across the sea. Ravana was powerful; and Shree Ram's army was of Vanaras (all odds were against Shree Ram). Inspite of that, Ram killed all the demons. Success of a person depends solely on their own capacities.


लक्ष्मीश्चन्द्रादपेयाद्वा हिमवान्वा हिमं त्यजेत्।

अतीयात्सागरो वेलां न प्रतिज्ञामहं पितुः॥

चन्द्रमा का सौन्दर्य जा सकता है, हिमालय बर्फ़ त्याग सकता है,

और सागर अपनी सीमा लांघ सकता है, पर मैं पिता से की गयी प्रतिज्ञा कदापि नहीं तोड़ सकता।

English translation

The Moon might lose its splendour, snow might abandon the Himavat mountain,

the ocean might overstep its shores, but I (Shri Ram) shall not forsake the promise made to my father.

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts