सर्वम् शिवमयम् | Mahashivratri's image
MahashivratriArticle3 min read

सर्वम् शिवमयम् | Mahashivratri

Kavishala SanskritKavishala Sanskrit February 18, 2023
Share1 Bookmarks 168 Reads0 Likes

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि।

तन्नो रुद्रः प्रचोदयात ॥

ओम, मैं देवताओं के महानतम, आदर्श पुरूष, महादेव पर ध्यान करता हूं। भगवान रुद्र,

बुद्धि के साथ हमें आशीर्वाद दें और ज्ञान के साथ उजागर करें॥

English Translation:

Om, Let me meditate on the great Purusha, Oh, greatest God, give me higher intellect,

and let God Rudra illuminate my mind.


मूलते ब्रह्म रूपाय मध्यतो विश्णु रूपिणे ।

अघ्रते शिव रूपाय वृक्षराजाय तेनम: ॥

English Translation:

My salutations to the king of trees.

Whose root is the form of Brahma,

Middle is the form of Lord Vishnu,

And top is the form of Lord Shiva.


न धर्मो न चार्थो न कामो न मोक्षः

चिदानन्दरूपः शिवोऽहं शिवोऽहम्॥

मैं धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष से परे हूँ।

मैं आनन्दमय चेतना हूँ। मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।

English Translation

I am beyond righteousness, wealth, desire and liberation.

I am blissful consciousness. I am Śiva; I am Śiva.


न जानामि योगं जपं नैव पूजां

नतोऽहं सदा सर्वदा शम्भुतुभ्यम्।

जराजन्मदुःखौघ तातप्यमानं

प्रभो पाहि आपन्नमामीश शम्भो॥ (रुद्राष्टकम् 8)

मुझे नहीं पता कि योग, जप या पूजा कैसे करना है (लेकिन) हे शंभु,

मैं हमेशा और हर समय आपको नमन करता हूँ।

हे शंभु, कृपया मुझे जन्म तथा वृद्धावस्था के दुखों से,

और पीड़ा का कारण बनने वाले पापों से बचाएँ।

English Translation

I do not know how to perform yoga, chanting or worship (but) I always and at all times bow to you, O Śambhu.

From the sorrows of birth and old age; from the sins that lead to sufferings.

O Shambhu, protect me from these afflictions.


करचरण कृतं वाक्कायजं कर्मजं वा ।

श्रवणनयनजं वा मानसं वापराधं ॥

विहितमविहितं वा सर्वमेतत्क्षमस्व ।

जय जय करुणाब्धे श्रीमहादेव शम्भो ॥

हे भगवान शिव, आप दया के सागर हैं। कृपया मेरे हाथ या पैर, या शब्द, मेरी आँखों, कानों और दिमाग से पैदा हुई सभी गलतियों और मेरे कर्म, जो जाने या अनजाने में किए गए हैं, उन्हें क्षमा करें।

English Translation

Oh Lord Shiva, glory to you the greatest of all Gods, who is the ocean of kindness. Please forgive all the sins done by my hands or feet, or words, those born of my eyes, ears, and mind and those performed by my actions, knowingly or unknowingly.



अहं निर्विकल्पो निराकाररूपो विभुत्वाच्च सर्वत्र सर्वेन्द्रियाणाम ।

न चासङ्गतं नैव मुक्तिर्न मेयः चिदानन्दरूपः शिवोऽहं शिवोऽहम् ॥

मैं निर्विकल्प हूं, निराकार हूं, मैं चैतन्‍य के रूप में सब जगह व्‍याप्‍त हूं, सभी इन्द्रियों में हूं,

न मुझे किसी चीज में आसक्ति है, न ही मैं उससे मुक्त हूं, मैं तो शुद्ध चेतना हूं,

अनादि, अनंत शिव हूं।

English Translation

I am devoid of duality, my form is formlessness, I exist everywhere, pervading all senses, I am neither attached, neither free nor captive, I am the form of consciousness and bliss, I am the eternal Shiva…

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts