
Ideology अच्छी और सही होनी चाहिए, नहीं तो उसके बिना जो आज़ादी मिलेगी वो इस गुलामी से भी डरावनी होगी!
- भगत सिंह
निर्देशक : शूजित सिरकार
फिल्म के कलाकार : विक्की कौशल, अमोल पाराशर, बनिता संधू, शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, एंड्रयू हैविल, रितेश शाह…
अवधि: 2 Hrs 42 Min
फिल्म प्लेटफार्म : Amazon Prime Video
समीक्षा :
यह फिल्म देश की आजादी की लड़ाई के नायक सरदार उधम सिंह को एक श्रद्धांजलि है।लीड रोल में विक्की कौशल हैं।साल 1940 में क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह ने लंदन में माइकल ओ ड्वायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, असल में यह घटना 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला था। उस नृशंस हत्याकांड के वक्त माइकल ओ ड्वायर ब्रिटिश शासन काल के पंजाब के गवर्नर थे। माइकल ड्वायर ने जलियांवाला बाग में हुई सैकड़ों लोगों की हत्या सही और अनुशासन के लिए जरुरी बताया था।
सरदार उधम सिंह ऐसे क्रांतिकारी की कहानी है, जो दुख और बदले की आग में जल रहे थे। महज 20 साल की उम्र में सरदार उधम ने एक बर्बर अपराध देखा, सैकड़ों लोगों की हत्या ने उनके अंदर बदले की भावना को इस कदर मजबूत बना दिया कि उन्होंने इसे 20 साल बाद तक अपने ज
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments