
“हम मिडिल क्लास वालो की तो आदत है ना, सपने पुरे होने से पहले ही उन्हें जी लेने की…”
- बबलू जी (भुवन बाम)
एक मिडिल क्लॉस फॅमिली पर सटीक बैठती ये लाइन एक आने वाली वेब सीरीज ‘‘ढिंढोरा’ के ट्रैलर की है,ये वेब सीरीज अपने आप में बहुत ही ज्यादा खास है क्योंकी इसके कॉन्टेंट में सीधे एक मिडिल क्लास में होने वाले किस्से-कहानियों को दिखाया है, ब्रेकफास्ट से लेकर करियर चॉइसेज़ पर डिबेट या फिर रोज़-रोज़ एक ही खाना खा-खा चीड़-चिड़े हो जाना, पैसे की तंगी से सूझता परिवार या फिर दोस्तो के साथ घूमने जाने वाले प्लान के ड्रामे।आपको ये सब एक पैकेज के रूप में इस देश के सबसे फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर भुवन बाम अपने यूट्यूब चैनल पर एक वेब सीरीज के रूप देने वाले हैं।
ट्रैलर में दिखाया गया है कि भुवन बाम ने अभी तक अपने यूट्यूब चैनल पर जितने किरदारों कि भूमिका निभाई है वो सभी किरदार इसका हिस्सा है।अपने यूट्यूब चैनल "BB Ki Vines" पर बेहतरीन कॉन्टेंट देकर भुवन बम भारत के सबसे सफल कॉन्टेंट क्रिएटर बन गए हैं जिनके चैनल पर कुल 21 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
कैसे बना BB Ki Vines?
अपने एक साक्षात्कार में, भुवन बताते हैं कि भुवन हमेशा से ही एक सिंगर बनाना चाहते थे।BB Ki Vines उनके जीवन में एकाएक हुई घटनाओं में से एक है और वो खुद को अभी भी एक सिंगर पहले और एक कॉन्टेंट क्रिएटर बाद में देखते है।भुवन की पहली वीडियो चखना अपने नेक्सस के फ़ोन के कैमरा टेस्टिंग के लिए बनाया था।भुवन की पहली वायरल वीडियो फेसबुक से थी जिसे पाकिस्तान और बांग्लादेश में बहुत पसंद की गयी थी जिसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। जहाँ से भुवन का कॉन्टेंट की तर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments